बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को लेकर संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया के बाद नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। 43 सुपौल विधानसभा से 14 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया था। संवीक्षा के दौरान तीन अभ्यर्थी प्राउटिस्ट सर्व समाज पार्टी से विदेश्वरी प्रसाद, निर्दलीय टेक नारायण चौधरी एवं मुंगा लाल तांती का नामांकन रद कर दिया गया। जदयू प्रत्याशी विजेंद्र प्रसाद यादव के नामांकन के विरुद्ध एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी। आपत्ति के आलोक में उक्त प्रत्याशी से जवाब मांगा गया था। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल मनीष कुमार ने बताया कि प्रत्याशी के जवाब से वे संतुष्ट हुए और उन्होंने उनका नामांकन स्वीकृत कर लिया।



इधर 42 पिपरा 3 विधानसभा से 19 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया था। संवीक्षा के क्रम में एक अभ्यर्थी निर्दलीय सुखवीर कालाधार का नामांकन रद किया गया। 23 अक्टूबर शुक्रवार को अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि है।


43 सुपौल विधानसभा वैध नामांकन


1. सुरेश कुमार आजाद-जय हिद पार्टी


2. भोगी मंडल-राष्ट्रवादी जनता पार्टी


3. राजेश कुमार-वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल


4. विजेंद्र प्रसाद यादव-जनता दल यू


5. शिवनाथ प्रसाद गुप्ता-राष्ट्रीय समाज दल आर


6. मिन्नतुल्लाह रहमानी-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस


7. उपेंद्र शर्मा-जनतांत्रिक विकास पार्टी


8. प्रभाष चंद्र मंडल-लोजपा


9. अनिल कुमार सिंह-निर्दलीय


10. पंकज कुमार मंडल-पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक


11. मृत्युंजय कुमार-जनता दल एस


--------------------------------------------


42 पिपरा विधानसभा वैध नामांकन


-ओमप्रकाश राय-एनसीपी


-रामविलास कामत-जदयू


-विश्व मोहन कुमार-राजद


-शकुंतला प्रसाद-लोजपा


-अमलेश कुमार झा-ऑल इंडिया फारवार्ड ब्लाक


-अर्जुन शर्मा- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया राष्ट्रीय


-आसिफ कमाल-राष्ट्रवादी माइनॉरिटी पार्टी


-गौतम कुमार-जनता दल राष्ट्रवादी


-मनोज कुमार मंडल-प्रबल भारत पार्टी


-महान कुमार-संयुक्त किसान पार्टी


-महेंद्र साह-जन अधिकार पार्टी


-राजू कुमार-प्राउटिस्ट सर्व समाज


-राजेश कुमार-प्लुरल्स पार्टी


-रंजीत कुमार पासवान-समता पार्टी


-रंजीत पासवान-भारत निर्माण पार्टी


-अमित कुमार सिंह-निर्दलीय


-चंद्रकिशोर यादव-निर्दलीय


-महेंद्र प्रसाद चौधरी-निर्दलीय