बिहार विधानसभा चुनाव की सियासी बाजी अपने नाम करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने वादों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त जनता के सामने रख दी है. महागठबंधन से लेकर एनडीए तक ने बिहार चुनाव को जीतने के लिए वादों की झड़ियां लगा दी हैं. बिहार में कोई 10 लाख नौकरी का वादा कर रहा है तो कोई कोरोना का मुफ्त टीकाकरण देने की बात कर रहा है. ऐसे में आरजेडी, कांग्रेस, एलजेपी, बीजेपी और जेडीयू सहित तमाम पार्टियों ने अपने-अपने घोषणापत्र जारी कर दिए हैं. ऐसे में देखते हैं कि कौन सी पार्टी किन वादों से साथ चुनावी मैदान में उतरी हैं.



महागठबंधन का संकल्प पत्र

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने नवरात्र के पहले दिन अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसे बदलाव के संकल्प पत्र का नाम दिया गया है.

आरजेडी के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दलों में सरकार गठन के बाद बिहार के लिए अपनी प्रथामिकताएं तय की हैं. हालांकि, ये मुख्य तौर पर आरजेडी के वादे माने जा रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस ने इससे अलग अपना घोषणापत्र जारी किया है.

आरजेडी के मुख्य वादे

1. पहली कैबिनेट बैठक में दस लाख नौजवानों को रोजगार

2. शिक्षकों के लिए समान काम समान वेतन का वादा

3. परीक्षा केंद्रों तक जाने का किराया सरकार देगी

4.परीक्षा के लिए भरे जाने वाले आवेदन फार्म पर फीस माफ

5. बिहार से पलायन रोकने के लिए करेंगे काम

6. जीविका दीदियों का मानदेय दोगुना करने का वादा

7. नई अंशदायी पेंशन योजना की जगह पूर्व की भांति पुरानी पेंशन योजना

8. पहले विधानसभा सत्र में केंद्र के कृषि संबंधी तीनों बिल के प्रभाव से बिहार के किसानों को मुक्ति का वादा

9. मनरेगा के तहत प्रति परिवार के बजाय प्रति व्यक्ति को काम का प्रावधान, न्यूनतम वेतन की गारंटी और कार्य दिवस को 100 से 200 दिन किया जाएगा.

10. मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार योजना भी बनाया जाएगा

कांग्रेस का बदलाव पत्र

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जूनियर पार्टनर के तौर मैदान में है और 70 सीटों पर किस्मत आजमा रही है. कांग्रेस ने बुधवार को अपना महागठबंधन से अलग एक घोषणापत्र जारी किया, जिसे पार्टी ने बिहार बदलाव पत्र नाम दिया है. कांग्रेस ने किसानों से तमाम लोकलुभावने वादे किए हैं.


कांग्रेस के वादे

1. सत्ता में आने पर किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे

2. बिहार में गरीबों के बिजली बिल माफ किए जाएंगे

3. किसानों को सही फसल का सही मूल्य दिलाने का वादा

4. केंद्र की तीनों कृषि कानूनों को खारिज करने का वादा

5. रोजगार के लिए सर्वे और कैंप लगाकर रोजगार दिए जाएगे

6. पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी का वादा

7. नौकरी न मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने 1500 रुपए देने का वादा

8. विधवा महिलाओं को 1000 रुपये का पेंशन देने का वादा

9. राज्य में कर्पूरी ठाकुर सूचना सहायता केंद्र बनेंगे, जहां किसी भी आपदा के वक्त प्रवासी को मदद


बीजेपी का संकल्प पत्र

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने गुरुवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर किया. इसे पांच सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्प- आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25 का नाम दिया गया है. बीजेपी ने संकल्प पत्र में कई लोकलुभावने वादे किए हैं.


बीजेपी के 11 संकल्प

1. सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन दी जाएगी

2. तीन लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी

3. आईटी सेक्टर में 5 लाख से ज्यादा रोजगार

4. 50,000 करोड़ से एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जाएगा

5. स्वास्थ्य विभाग में एक लाख नौकरी दी जाएगी

6. 2024 तक दरभंगा एम्स का संचालन शुरू किया जाएगा

7. 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्का मकान दिया जाएगा

8. हिंदी भाषा में मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत तकनीकी शिक्षा होगी

9. अगले दो सालों में 15 दुग्ध प्रोसेसिंग उद्योग की स्थापना की जाएगी

10. मछलियों के उत्पादन में बिहार को देश में नंबर बनाने का संकल्प

11. मक्का, फल, सब्जी, चूड़ा, मखाना, शहद, औषधीय पौधों के लिए सप्लाई चेन बनाई जाएगी


जेडीयू का घोषणापत्र

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने बीजेपी से अलग अपना चुनाव घोषणापत्र गुरुवार को जारी किया. जेडीयू ने 'सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार' के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सात निश्चय पार्ट-2 कार्यक्रम को लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है.


जेडीयू के सात निश्चय-2

1. युवा शक्ति बिहार की प्रगति

2. सशक्त महिला, सक्षम महिला

3. हर खेत में सिंचाई का पानी

4. स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव

स्वच्छ शहर, विकसित शहर

5. सुलभ संपर्कता सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा

6. युवाओं को प्रशिक्षण की व्यवस्था के साथ व्यवसाय लगाने के लिए 3 लाख की मदद

7. लड़कियों को इंटर पास के बाद 25 हजार, स्नातक होने पार 50 हजार की मदद


एलजेपी का विजन डाक्यूमेंट

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनावी मैदान में उतरी एलजेपी ने गुरुवार को अपना विजन डाक्यूमेंट जारी किया. एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने घोषणा पत्र के तौर पर डाक्यूमेंट जारी करते हुए सीता मैया का भव्य मंदिर बनाने का वादा किया.


एलजेपी के वादे

1. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के लागू होने से सभी महिलाओं को मुफ्त में बस यात्रा की सुविधा मिलेगी

2. समान काम समान वेतन का वादा 

3. सभी विभागों के अनुमोदित व स्वीकृत पदों में शीघ्र बहाली

4. अत्याधुनिक कैंसर संस्थानों की स्थापना का वादा

5. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट युवा आयोग का गठन का वादा

6. माता सीता का भव्य मंदिर निर्माण का वादा

7. अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास को वाई-फाई, लाइब्रेरी, मेस, खेलकूद सामग्री, व सुरक्षा गार्ड के साथ आधुनिक बनाने का वादा.