सुपौल जिला बैरिया पंचायत के मुंगरार गांव में आग लगने से लाखों रुपया की नुकसान कुछ मवेशियों की नष्ट हुई।


आग लगने से मुबारक अंसारी कि घर में लाखों रुपया की नुकसान एवं अनाज और मवेशी को क्षति पहुंची है। मौके पे हो हल्ला होने के बाद ग्रामीण लोग पहुंचे आग बुझाने की प्रक्रिया तीन से चार घंटा चलती रही उस जगह ना फायर बिग्रेड पहुंचने की संभावना नहीं है और नाही यातायात की सुविधा है, नाही कोई रोड की सुविधा है।इसीलिए लाखों रुपया की नुकसान हुई है। उसी बीच ग्रामीण वार्ड सदस्य वार्ड पंचायत वार्ड नंबर 9 की उपस्थिति में कुछ कागज कार्यवाही किया गया है जिसमें लिखी हुई है लाखों रुपया के नुकसान भरपाई किया जाएग।
सही वक्त पर वार्ड सदस्य मोहम्मद हाशिम जी पहुंच कर हौसला बढ़ाया और बोला कि हम आपका भरपाई करवा देंगे।