विदित हो कि इस गाने में सूबे की बदहाल स्थिति व बेरोजगारी जैसी तमाम समस्याओं को उठाते हुए सवाल किया गया है कि - 'बिहार में का बा?' रोहतास की रैली में जब पीएम मोदी ने 'बिहार में का बा' की तर्ज पर बिहार में क्या है, बताना शुरू किया तो लगा कि यह उस गाने का ही जवाब है।
भोजपुरी में गिना डालीं बिहार की कई खूबियां
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी से की। इसके बाद पीएम ने भोजपुरी में एक-एक बिहार की कई खूबियां गिना डालीं। भोजपुरी में ही वे बोले 'भारत के सम्मान बा बिहार, भारत के स्वाभिमान बा बिहार, भारत के संस्कार बा बिहार, आजादी के जयघोष बा बिहार, संपूर्ण क्रांति के शंखनाद बा बिहार, आत्मनिर्भर भारत के परचम बा बिहार।''
सुकून में दिखे नीतीश, समर्थक कर उठे वाह-वाह
रैली के दौरान 'मोदी-मोदी' के नारों के बीच पीएम मोदी ने जब ये बातें कहीं, बिहार के हालात को लेकर विपक्ष के हमले झेल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुकून में दिखे। समर्थक भी वाह-वाह करते नजर आए।
बाद में अपनी रैलियों के दौरान पीएम मोदी ने बिहार की नीतीश सरकार की जमकर प्रशंसा की आगे भी और विकास के लिए एनडीए के लिए मतदान की अपील की।
रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि
रोहतास की अपनी रैली में प्रधानमंत्री ने राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि देते हुए उनके अंतिम सांस तक अपना निकट सहयोगी बताया, चिराग पासवान एवं लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा। इससे एलजेपी को लेकर कंफ्युजन साफ नहीं हो सका। हालांकि, उनकी इस बात को कि बिहार में फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने जा रही है, लेकिन कुछ लोग भ्रम फैलाने में लग जाते हैं, को चिराग से जोड़ कर देखा जा रहा है।
0 Comments