अपने बच्चों के जन्मदिन पर खुश संजय ने इस गुड न्यूज़ को एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके फैंस के साथ शेयर किया था। अब कैंसर से जंग जीतने के बाद संजय का पूरा फोकस अपनी फिल्मों की शूटिंग की तरफ है। लेकिन इसी बीच संजय दत्त ने अपने बालों का लुक(Hair Look) एक बार फिर चेंज कर दिया है। इस बार संजय ने अपने बालों को ‘प्लैटिनम ब्लोंड हेयर’(Platinum Blonde Hair) लुक दिया है।
संजय दत्त अपने धासुं किरदार के लिए फिल्म जगत में बड़ी मशहूर हैं। उनका हर एक फिल्मों में उनके दर्शक काफी लुप्त उठाते हैं।
संजय दत्त ने ' मुन्ना भाई एमबीबीएस ' में जो रोल किया है वो काबिल ए तारीफ है।
0 Comments